Friday, December 20, 2019

CAA: बीजेपी का दावा, मनमोहन ने भी किया था समर्थन- आज की पाँच बड़ी ख़बरें

नागरिकता क़ानून पर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी शरणार्थियों को नागरिकता दिए जाने की वक़ालत की थी.

बीजेपी ने अपने ट्विटर एकाउंट से 2003 में राज्य सभा में एक चर्चा के दौरान मनमोहन सिंह के दिए गए भाषण का एक हिस्सा ट्वीट किया है जब वो विपक्ष के नेता थे.

उस वक़्त अटल बिहारी वाजपेयी की अगुआई वाली सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक पेश किया था.

बीजेपी के अनुसार इस विधेयक पर चर्चा के दौरान मनमोहन सिंह ने बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में दमन झेल रहे अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात की थी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नागरिकता क़ानून पर संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संस्थाओं को जनमत संग्रह करवाना चाहिए.

गुरुवार को कोलकाता में एक रैली में ममता बनर्जी ने कहा, यूएन और मानवाधिकार संस्थाओं को इसका अध्ययन करने दीजिए. राजनीतिक दल और धार्मिक संगठन इस प्रक्रिया से अलग रहें.

ममता बनर्जी ने बीजेपी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा, अगर आप मुझसे मेरे पिता का जन्म प्रमाण पत्र मांगते हो, तो तुम भी उसे दो. क्या इन बीजेपी नेताओं के पास अपने पिता का जन्म प्रमाण पत्र है? बीजेपी हमसे हमारे पूर्वजों का प्रमाण माँग उनका अपमान कर रही है."

उनके इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर ममता बनर्जी से अपना बयान वापस लेने की माँग की और कहा कि देश सबसे ऊपर होता है.

झारखंड में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के पाँचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों पर मत डाले जाएँगे.

इस चरण में संथाल परगना क्षेत्र के साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, देवघर और गोड्डा के 16 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएँगे.

इनमें से कुछ सीटें नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आती हैं जहाँ लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर हमले हुए थे.

2014 के चुनाव में इन 16 में से छह सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और पाँच सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी.

उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी स्थिति बहुत नहीं बदलेगी.

दिल्ली में शुक्रवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है.

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड में भी शीतलहर जारी है.

पहाड़ी इलाक़ों में बर्फ़बारी की वजह से मैदानी इलाक़ों में अचानक ठंड बढ़ गई है.

हेती की सरकार ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र से अपील करेंगे कि वो अपने उन कर्मचारियों पर कार्रवाई करे जिन्हें सयुंक्त राष्ट्र की ही एक रिपोर्ट में हेती की युवतियों के साथ यौन शोषण करने का दोषी पाया गया था.

हेती के विदेश मंत्री बोचित एडमोंड ने कहा है कि पीड़ित लड़कियों को इंसाफ मिलना चाहिए.

उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी सरकार संयुक्त राष्ट्र से जवाब चाहती है कि वो पीड़िताओं को उचित मुआवज़ा दे.

एक रिपोर्ट में पता चला था कि हेती में साल 2010 में आए भूकंप के बाद वहां मदद के लिए गए यूएन के कार्यकर्ताओं ने कई युवतियों का यौन शोषण किया था.

नागरिकता क़ानून पर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी शरणार्थियों को नागरिकता दिए जाने की वक़ालत की थी.

बीजेपी ने अपने ट्विटर एकाउंट से 2003 में राज्य सभा में एक चर्चा के दौरान मनमोहन सिंह के दिए गए भाषण का एक हिस्सा ट्वीट किया है जब वो विपक्ष के नेता थे.

उस वक़्त अटल बिहारी वाजपेयी की अगुआई वाली सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक पेश किया था.

बीजेपी के अनुसार इस विधेयक पर चर्चा के दौरान मनमोहन सिंह ने बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में दमन झेल रहे अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात की थी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नागरिकता क़ानून पर संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संस्थाओं को जनमत संग्रह करवाना चाहिए.

गुरुवार को कोलकाता में एक रैली में ममता बनर्जी ने कहा, यूएन और मानवाधिकार संस्थाओं को इसका अध्ययन करने दीजिए. राजनीतिक दल और धार्मिक संगठन इस प्रक्रिया से अलग रहें.

ममता बनर्जी ने बीजेपी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा, अगर आप मुझसे मेरे पिता का जन्म प्रमाण पत्र मांगते हो, तो तुम भी उसे दो. क्या इन बीजेपी नेताओं के पास अपने पिता का जन्म प्रमाण पत्र है? बीजेपी हमसे हमारे पूर्वजों का प्रमाण माँग उनका अपमान कर रही है."

उनके इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर ममता बनर्जी से अपना बयान वापस लेने की माँग की और कहा कि देश सबसे ऊपर होता है.

झारखंड में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के पाँचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों पर मत डाले जाएँगे.

इस चरण में संथाल परगना क्षेत्र के साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, देवघर और गोड्डा के 16 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएँगे.

इनमें से कुछ सीटें नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आती हैं जहाँ लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर हमले हुए थे.

2014 के चुनाव में इन 16 में से छह सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और पाँच सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी.

Wednesday, December 4, 2019

台湾大选:国民党副主席郝龙斌赴香港为韩国瑜造势,为何重视港澳?

台湾国民党副主席郝龙斌12月3日率团从台北赴香港参加港澳台商举办的韩国瑜造势活动,吸引近600人参加,但比起韩国瑜3月访港时的大张声势,国民党团体此行赴港相对低调。

专家分析,该活动低调举办,目的是淡化与中国丶港澳友好关系的表现。重视港澳地区,除了巩固该党在港澳势力,也突显出他们害怕失去香港下个世代支持的忧虑。

“韩国瑜冻蒜(当选)!韩国瑜加油!”上百人挥舞着中华民国旗帜及国民党旗,高声呐喊,表达对台湾国民党总统候选人韩国瑜的支持。

韩国瑜未出席活动,只通过视频连线对支持者表达感谢。不过国民党仍派出重量级人物——副主席、前台北市长郝龙斌、韩国瑜竞选副总干事周锡玮及国民党籍立委童惠珍、议员王鸿薇等人,为韩国瑜竞选活动造势拉票。

这场12月3日晚间在香港旺角某餐厅举行的“韩国瑜竞选总统造势大会”由港澳台商及台侨主办,活动并未对外公开,报名每人得缴150港币的餐费,有近600人参与。

与会人士透露,他们是私底下通过社交通讯软件或经由朋友邀约得知此活动。比起今年3月韩国瑜以高雄市长身份访港时的高调宣传,国民党重量级人物在台湾大选前赴港为韩国瑜造势,却低调再低调。

韩国瑜今年3月访问香港和澳门时,先后与港澳中联办主任见面,当时遭台湾总统蔡英文质疑是在制造“一国两制”的氛围。

郝龙斌及周锡玮见到BBC中文记者时,一度感到惊讶,问及对香港情势有何看法时,两人皆没有回应。郝龙斌说,这次是来“吃饭”。而周锡玮则对BBC中文表示,“尊重主办方(台商),不接受任何访问”,并说此行是见“一些支持韩国瑜的朋友”。

长期研究台湾政治的香港学者、浸会大学政治及国际关系学系讲师关仲然分析,目前台湾总统选情对国民党不利,尤其香港“反送中”示威又催化台湾社会的红色恐惧,有利于多次强调支持香港追求民主的的蔡英文。

他表示,因此国民党会淡化任何与中国友好的表现,担忧赴香港造势会若被大肆宣传,会冲击韩国瑜的选情。

关仲然对BBC中文说:“这场造势活动明显是巩固在香港的死忠国民党支持者,是非常针对性对一个圈子做宣传,希望透过台商为韩国瑜拉更多票。”

“韩国瑜竞选总统造势大会”活动约进行两个小时,气氛热络,几乎人手一面“青天白日满地红”旗帜,除了唱《中华民国国歌》,也合唱台湾的军歌,营造国民党大团结的气势。

活动约进行两个小时,韩国瑜并透过网路视讯连线说:“因为今天在开会无法到场,因此透过视讯向大家感谢,希望透过团结力量保护中华民国,保护台湾同胞。”

已在移居香港多年的罗女士向BBC中文说:“韩国瑜比较和平,不会说假话,对两岸的政策我们比较能接受。”

另一名旅居美国20年的黄姓与会者则认为,“台湾现在没有更繁荣、经济没有进步,反而退步,希望韩国瑜出来整顿。”